मॉनसून अभी ठीक से शुरू भी नहीं हुआ था कि भारत के कुछ ऐसे इलाके हैं जो पूरी तरह बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. Gujarat से लेकर Assam तक और Maharashtra से लेकर Karnataka तक हर तरफ सिर्फ पानी ही पानी है. हालात कुछ ऐसे हैं कि लोगों के पास ना तो खाने को खाना है और ना ही पीने का साफ पानी.